Aaj ibadadt - Arijit singh Lyrics

Singer | Arijit singh |
Music | Sanjay Leela bhansali |
Song Writer | Am Turaz |
ओम् मंगलम भगवान विष्णु
मंगलम गरुड़ ध्वज
ओम् (जय जय)
ओम् मंगलम पुण्डरीकाक्ष
मंगलाय तनो हरि
आज इबादत
आज इबादत रूबरू हो गयी
(रूबरू हो गयी)
जो मांगी थी
जो मांगी थी उस दुआ से गुफ्तगू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया
आज इबादत रूबरू हो गयी
(रूबरू हो गयी)
दर्द के अंधेरों से, आ गए उजालों में
इश्क के चरागों का नूर है ख्यालों में
दर्द के अंधेरों से, आ गए उजालों में
इश्क के चरागों का नूर है ख्यालों में
नज़रों से तेरी चाक
दिल पे रफ़ू हो गयी
दिल पे रफ़ू हो गयी
मेरे मौला, मेरे मौला
मेरे मौला, मेरे मौला
तेरा शुक्रिया
आज इबादत रूबरू हो गयी
ओम् मंगलम भगवान विष्णु (मौला)
मंगलम गरुड़ ध्वज ओम्(मेरे मौला)
ओम् मंगलम पुण्डरीकाक्ष (मौला)
मंगलाय तनो हरि (मौला)
0 Comments