एक दिल है - Lyrics In Hindi 

      

  • Singer Kumar Sanu, Alka Yagnik
    Music Nadem Sharwan
    Song Writer Sameer
       

में टूट के सनम ऐसे ही तुझे चाहूँगी
तेरी आँखों से कभी दूर नहीं जाऊंगी
कसम है तुझको मेरे साजना मोहब्बत की
मैं साथ फेरों के सातों वचन निभाऊँगी
तुझे प्यार से देख ने वाला तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है एक दिल है एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है मेरा दिल ही तो है
तुझे प्यार से देख ने वाला तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है एक दिल है एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है मेरा दिल ही तो है

तेरे लिए सब को मैं आज दिलबर छोड़ के आई
रस्मो के कास्मो के सारे बंधन तोड़ के ायी
देखो मैं तो देखो सोनी को जब पलकें उठाऊँ
ज़िन्दगी बन के मेरी जान को मैं सासून में बसाऊं
तेरे इश्क़ में डूब ने वाला तुझे हर पल ढून्ढ ने वाला
एक दिल है एक दिल है एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है मेरा दिल ही तो है

आजा तेरी सूनी सूनी माँग को मैं तारों से भर दूँ
सजनी दीवाणी साडी उम्र अब मैं तेरे नाम कर दूँ
सारी दुनिया को में तो भूल बैठी बाहों में आके
ऐसा लगा सब कुछ पा लिया है तेरा प्यार पाके
तेरे ख्वाब सजाने वाला तेरी दुनिया बसाने वाला
एक दिल है एक दिल है एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है मेरा दिल ही तो है
तुझे प्यार से देख ने वाला तुझे अपना समझने वाला
एक दिल है एक दिल है एक दिल ही तो है
मेरा दिल है मेरा दिल है मेरा दिल ही तो है
यह दिल ही तो है
एक दिल है मेरा दिल है यह दिल ही तो है.