Hawa Banke - Darshan Rawal Lyrics

Singer | Darshan Rawal |
Singer | Nirmaan |
Music | Goldboy |
Song Writer | Nirmaan |
Hawa Banke Lyrics in Hindi
मैं ज़मीं तू आस्मां
मैं दाग़ हूँ तू चाँद सा
तू बारिश है मैं रेत हूँ
मैं धुन कोई तू राग सा
मैं ज़मीं तू आस्मां
मैं दाग़ हूँ तू चाँद सा
तू बारिश है मैं रेत हूँ
मैं धुन कोई तू राग सा
मैनु अपना बना ले मेरी हीरिये
मैनु अपना बना ले मेरी हीरिये
मैं रहना ऐ तेरा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ ते एन्ना ले कंदा टप के
तू आजा वी हवा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
छू लूँ तुझे जैसे कोई
चाँद को छूना चाहे
चाहूँ तुझे जैसे कोई
बच्चा खिलोना चाहे
छू लूँ तुझे जैसे कोई
चाँद को छूना चाहे
चाहूँ तुझे जैसे कोई
बच्चा खिलोना चाहे
फ़िक्र की रात में
तू सुकून की नींद है
पतझड़ के मौसम में तू
बारिश की पहली बूँद है
निर्मान अज्ज ईद तेरे वास्ते
निर्मान अज्ज ईद तेरे वास्ते
आया है अदा करके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ ते एन्ना ले कंदा टप के
अवांगी हवा बनके
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
बूहे बारियाँ हाए बूहे बारियाँ
0 Comments