TAy Hai - Ankit Tiwari Lyrics
| Singer | Ankit Tiwari |
| Music | Ankit Tiwari |
| Song Writer | : Manoj Muntashir |
तेरे बिन जी ना पाउँगा
सचमुच मर ही जाऊँगा
ये तय है, ये तय है
हँसना, रोना तुझसे ही
मेरा होना तुझसे ही
ये तय है, ये तय है
मौजूद है हर साँस में, तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है, पर है मेरा ये तय है
मौजूद है हर साँस में, तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है, पर है मेरा ये तय है
तेरे बिन जी ना पाउँगा
सचमुच मर ही जाऊँगा
ये तय है, ये तय है
तू नसीबों सा मेरे हाथों पे शुरू से लिखा है
मेरा हक़ है तू आसमानों से मुझे जोड़ता है
तेरे क़दमों पे जहाँ रख दूँ मैं, कभी जो कहे तू
कोई शक हो तो आज़मा लेना, किसी दिन मुझे
मौजूद है हर साँस में, तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है, पर है मेरा ये तय है
मौजूद है हर साँस में, तू हर दफ़ा ये तय है
तू है दवा या दर्द है, पर है मेरा ये तय है
तेरे बिन जी ना पाउँगा
सचमुच मर ही जाऊँगा
ये तय है, ये तय है

0 Comments