Tere Sang Yara - Atif Aslam Lyrics

Singer | Atif Aslam |
Music | Arko |
Song Writer | Manoj Muntashir |
तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, करम खुदाया है, तुझे मुझसे मिलाया है
तुझ पे मर के ही तो मुझे जीना आया है
ओ, तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
मैं तेरा हो जाऊँ जो तू कर दे इशारा
कहीं किसी भी गली में जाऊँ मैं
तेरी खुशबू से टकराऊँ मैं
हर रात जो आता है मुझे वो ख़ाब तू
तेरा-मेरा मिलना दस्तूर है, तेरे होने से मुझमें नूर है
मैं हूँ सूना सा एक आसमाँ, महताब तू
ओ, करम खुदाया है, तुझे मैंने जो पाया है
तुझ पे मर के ही तो मुझे जीना आया है
ओ, तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तेरे बिन अब तो ना जीना गवारा
मैंने छोड़े हैं बाक़ी सारे रास्ते, बस आया हूँ तेरे पास रे
मेरी आँखों में तेरा नाम है, पहचान ले
सब कुछ मेरे लिए तेरे बाद है, १०० बातों की एक बात है
मैं ना जाऊँगा कभी तुझे छोड़ के, ये जान ले
ओ, करम खुदाया है, तेरा प्यार जो पाया है
तुझ पे मर के ही तो मुझे जीना आया है
ओ, तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
तू रात दीवानी, मैं ज़र्द सितारा
ओ, तेरे संग यारा, खुश रंग बहारा
मैं बहता मुसाफ़िर, तू ठहरा किनारा
0 Comments