Aisi Taisi - Mikka Singh Lyrics

Singer Mikka Singh
Music Tanishk Bagchi
Song Writer Vayu

Aisi Taisi Lyrics in Hindi

हो मजनू का दिल लंदन में था
और लैला थी बिहार की
लैला थी बिहार की
हो दोनों के मिलने को ना थी
परमिशन ही सरकार की

हो मजनू का दिल लंदन में था
और लैला थी बिहार की
हो दोनों के मिलने को ना थी
परमिशन ही सरकार की

बड़ी तेज़ मोहब्बत जाग गयी
पीछे के रास्ते भाग गई
अरे आग लगा गयी आग लगा गयी
गांव में पूरे प्यार की

मेरी जान मेरी जान
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की

हां तब तक जीने का क्या मतलब
जब तक ना होवें शादी
घर वालों के अप्रूवल पे ही कैद है आज़ादी

जो कहके शादी हो कह दो
इग्नोर करो इत्यादि
अपनी भी ज़िम्मेदारी है
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
इस देश की बढ़े आबादी

लैला को लेकिन चैन कहाँ
दिल पे दुनिया का बेन कहाँ
मम्मी पापा से बिन पूछे
फैमिली प्लानिंग तैयार की

मेरी जान मेरी जान
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की
मेरी जान ऐसी तैसी हो गयी संस्कार की