Pyaar Toh Tha - Jubin Nautiyal & Asees Kaur Lyrics

Singer Jubin Nautiyal & Asees Kaur
Singer Sachin-Jigar
Music Romil Ved
Song Writer Priya Saraiya

Pyaar Toh Tha Lyrics in Hindi

चिठ्ठी खबर तेरी मीठी
फिरदी हवा ले आई
केंदी वे दूर रेह्न्दी आ
दिल विच रखिया मैं तेरी
इश्कां दी गल्लां सारी
पढ़ पढ़ दिन रात मैं ताकिया

प्यार तो था अब
प्यार ही है अब
प्यार हमेशा ही रहेगा

तू मेरा था तब
तू मेरा है अब
मेरा हमेशा ही रहेगा

जाने तू जाने
माने ना माने
एक दिन तू भी ये कहेगा

प्यार तो था अब
प्यार ही है अब
प्यार हमेशा ही रहेगा

प्यार छुपाये छिपता
प्यार हुआ तो रुकता नहीं
प्यार नसीबों से मिलता है
प्यार सभी से होता नहीं

प्यार तेरा दर्द बनके
मेरे दिल में रहेगा
दर्द मेरा प्यार बनके
तेरा ही तेरा रहेगा

प्यार तो था अब
प्यार ही है अब
हम्म.. रहेगा